सागवाड़ा/ महिला उत्थान समिति और योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर संत आसाराम बापू को उत्तम इलाज मुहैया कराने और रिहाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि 86 वर्षीय वयोवृद्ध संत आसाराम बापू के गंभीर स्वास्थ के चलते उन्हें अनुकूल और उत्तम उपचार की जरूरत है। हाल ही उनका स्वास्थ ज्यादा खराब हो गया था जिस पर उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती भी किया था। हॉस्पिटल की रिपोर्ट के अनुसार उनका स्वास्थ ज्यादा खराब है और उन्हें खुले वातावरण की जरूरत है जिससे उनकी रिहाई की मांग भी की।
इस अवसर पर राजेश्वरी पुरोहित, भारती पुरोहित, नीला जोशी, नीला पुरोहित, सविता पुरोहित, लक्ष्मी जोशी, लता जोशी, चेतना जोशी पादरडी बड़ी, आनंदी जोशी, निर्मला भेमोत, लता व्यास, तपस्या व्यास वांदरवेड, रक्षा सेवक घोटाद आदि महिलाए व पुरुष भी मौजूद रहे।