पार्किंग का हल नहीं ढूंढ पाए पहले जिम्मेदार, अब क्या करेगी नगरपालिका, हादसों को मिल रहा न्योता

  • हाईवे के दोनों तरफ अतिक्रमण का अंबार, सड़कों पर वाहन पार्किंग
  • राहगीर हो रहे हादसों का शिकार

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा। नगरपालिका मुख्य कस्बे हाईवे के दोनों तरफ अतिक्रमण का अंबार होने पर हर समय वाहनों का जमावड़ा रहा है। इस पर सड़क आधी ही रह जाती है। इससे आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना होती है। लेकिन उपखंड प्रशासन ना को इनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा ओर ना ही पार्किंग की व्यवस्था । इसे लेकर आमजन को होने वाली परेशानियों को लेकर ‘’मेरा सागवाड़ा” हर समय ये मुद्दा उठा रहा है। लेकिन प्रशासन मौन साधे बैठा है। अधिकारियों की अनदेखी से आमजन में नाराजगी है।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

बैठकों में हर बार उठता है मुद्दा

शहर की सबसे गंभीर समस्या यातायात व्यवस्था को लेकर अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। आए दिन दुर्घटनाएं होने के बावजूद प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। जबकि सीएलजी, जनप्रतिनिधियों की बैठक के साथ अन्य पर्वो को लेकर आयोजित होने वाली बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर लोग इसे लेकर आवाज उठाते हैं। नगर पालिका इसके बावजूद भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से आमजन के लिए सड़क से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है।

हाईवे विस्तारीकरण के बाद बनी समस्या

शहर से गुज़रने वाले हाईवे का विस्तार करने पर यह फोरलेन हाईवे में बदल गया । हाईवे के दोनों तरफ लाइन कर वाहनों के निकलने के लिए व्यवस्था की गई है। लेकिन एक- एक साइड की ओर लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। यहां पर प्रतिदिन गांव- ढाणी से आने वाले वाहन रुकते हैं। दूसरी दुकानदारों, हाथ ठेला चालकों ने अतिक्रमण कर रखा है।

फुटपाथ पर अतिक्रमण, सड़क हुई संकडी

डूंगरपुर- बांसवाड़ा हाईवे के दोनों तरफ दुकानदारों के किए अतिक्रमण पर बाहर से आने वाले वाहन हाईवे पर खड़े रहते हैं। इससे सड़क सकड़ी हो गई है। दूसरी ओर सरपट दौड़ते वाहनों पर प्राय: हादसे होते हैं। इस पर बाजार खरीदारी के लिए आने वाले लोग हर समय डरे सहमे रहते हैं।

नो पार्किंग जोन की सख्त जरूरत

शहर के बीच गुजरने वाले हाईवे के दोनों तरफ फुटपाथ पर दुकानदारों के किए अतिक्रमण को हटा यहां नो पार्किंग जोन घोषित करने की सख्त जरुरत है। इससे अनावश्यक रुकने वाले वाहनों पर लगाम लगेगा। हाईवे पर ब्रेकर बनाने से वाहनों की गति धीमी होगी। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण होने पर वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं। मार्ग से गुजरते अन्य वाहन चालक ध्यान नहीं रखते। इससे पैदल राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं।

– अनिल यादव

डूंगरपुर – बांसवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर किए अतिक्रमण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया ।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की। इससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। प्रशासन गंभीरता से लेकर अतिक्रमण हटाएं।

– विष्णु बुनकर

प्रशासन मुख्य कस्बे में हाईवे के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाएं। इससे रास्ता खुला होने पर लोग आसानी से आ जा सके। आए दिन हो रहे छोटे-बड़े हादसों पर प्रशासन इससे सबक लें। प्रशासन को कई बार बताया है।

– रोहित अहारी

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!