सागवाड़ा। वागड़ गांधी व पूर्व केबिनेट मंत्री स्व भीखा भाई भील की पुण्यतिथि पर गुरुवार को समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा हुई। इसी दौरान पंचायत समिति में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इसमें कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने भीखा बाबूजी को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान, देवीलाल फ़लोत, जिलाअध्यक्ष पंचायत राज संघठन रूपचंद भगोरा, चिखली ब्लॉक अध्यक्ष डुलेसिंह, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक् चंद्रशेखर सिंघवी, पार्षद फारुक लखारा, पार्षद इस्माइल बिल्ला, कपिल भट्ट, रूपशकर पाटीदार, प्रद्युमन सिंह, मगनलाल मोर, गणेश त्रिवेदी, मनोहर कोटेड, कचरा मालीवाड़, गजेंद्र बामणिया, प्रभुलाल डेंडोर, रवि भाई पाटीदार, देवीलाल कलाल, महावीर जैन, नरेश पटेल, सतीश गुप्ता, महेंद्र गवारिया, शिवशंकर पाटीदार, सैफुद्दीन मउड़ी, वासुदेव डेंडोर, डूंगरभाई, नारायण मकवाना, सन्नी बामणिया, पुनीत मेहता, यूनिस पिंजरा, लाल शंकर पाटीदार सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।