डूंगरपुर/रामसागड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के जंगल में लापता नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। लड़की 24 फरवरी से घर से लापता थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामसागड़ा थाने के थानाधिकारी ने बताया कि रामपुर निवासी रामा वरहात ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 24 फरवरी को पास के गांव में मौत होने पर वे वहां गए थे। उसकी 16 वर्षीय बेटी मनीषा वरहात घर पर अकेली थी। वहीं शाम को वापस घर आए। उस समय मनीषा घर पर नहीं थी। जिसकी उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। रविवार शाम को रामपुर के जंगल के एक पेड़ से मनीषा का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। सोमवार को परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।