ट्रेन की टक्कर से युवक के 2 पैर, हाथ कटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

डूंगरपुर। शहर के साबेला बाईपास रोड पर रेल की टक्कर से एक युवक गंभीर घायल हो गया। युवक का एक हाथ ओर 2 पैर कट गए। रेल उसके ऊपर से गुजर गई और फिर जाकर ट्रेन रुकी। युवक के कटे पैर और हाथ के अलग अलग टुकड़े पटरियों और झाड़ियों में मिले है। लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज चल रहा है।

घटना शहर में साबेला बाईपास रोड पर हुई। दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर असारवा (अहमदाबाद) से ट्रेन डूंगरपुर स्टेशन आ रही थी। स्टेशन से करीब डेढ़ किमी दूर साबेला बायपास पर रेल की पटरियों पर एक युवक सोया हुआ देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए। लेकिन युवक ट्रेन रुकती इससे पहले चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से युवक के दोनो पैर और एक हाथ कट गए। जबकि शरीर पर भी कई जगह चोटें आई। ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने के बाद रुक गई। ट्रेन के लोको पायलट गगन कुमावत ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।

जिस पर जीआरपी थाने से हेड कांस्टेबल धुलजी, सुरेश कुमार और शिवराज मौके पर पहुंचे। वही कोतवाली ओर सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई। युवक के कटे हुए हाथ, पैर के अलावा कई टुकड़े रेल पटरियों और पास की झाड़ियों में गिरे थे। रेल से कटकर युवक तड़प रहा था। पटरियों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लहूलुहान हालत में घायल युवक को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। करीब 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इसके बाद ट्रेन वापस डूंगरपुर स्टेशन के लिए रवाना हुई। युवक की पहचान संजय (20) पुत्र रमेशचंद्र डामोर निवासी बुईला के रूप में की गई है। वही कारणों का पता नही चल सका है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!