बांसवाड़ा/ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन देकर एस्कॉर्ट सर्विस (कॉल गर्ल) उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने के दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल व 11 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं।
कोतवाली सीआई देवीलाल ने बताया कि एसपी के सुपरविजन में साइबर थाना बांसवाड़ा एवं थाना मोटागांव की टीम द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
साइबर पोर्टल पर शिकायत के आधार पर सूचना संकलित कर सतीश पाटीदार पुत्र परती पाटीदार एवं मिथुन पुत्र प्रेमदास वैष्णव निवासी कराणा थाना मोटागांव को जांच के लिए साइबर थाने पर लाया गया।
तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बताया कि इन्टरनेट पर उपलब्ध एक वेबसाइट पर होटल में एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर सुन्दर लड़कियों के फोटो अपलोड कर फर्जी विज्ञापन जारी कर उस पर फर्जी वॉट्सऐप नम्बर दिखाकर ठगी करते थे।
पुलिस ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सम्पर्क किया जाता था। लड़कियों के फोटो भेजकर उसमें से कोई एक फोटो सलेक्ट करवाकर रजिस्ट्रेशन चार्ज, सिक्योरिटी चार्ज, सर्विस चार्ज, होटल चार्ज के नाम पर एडवांस में राशि जमा करवाने के लिए फर्जी खाते की डिटेल भेज दी जाती।
उनको अपनी बातों में उलझा कर जितना संभव हो सके, उतनी राशि की ठगी कर लेते है। आरोपी ऑनलाइन ठगी करने के लिए जरूरतमंद, गरीब, बेरोजगार लोगों को कुछ पैसों का लालच देकर उनके बैंक खाते से कैश निकाल लेते थे।