सागवाड़ा। जेठ की शुरुआत के साथ ही गर्मी बढ़ गई है। मंगलवार सुबह हवा चलने से कुछ राहत मिली पर दिनभर तेज धूप का असर रहा। लोगों के पसीने छूटते रहे। अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह धूप निकलने से पहले मौसम सामान्य रहा। हवा चलने से लोगों को राहत मिली। सूरज निकलने के साथ गर्मी का ग्राफ बढ़ता चला गया। राहगीर, वाहन चालक मुंह और सिर पर कपड़ा ढांपकर बाहर निकले। लोग पेड़ों और छायादार स्थानों पर बैठे दिखे। घरों-दफ्तरों में एसी, कूलर और पंखे चलाकर राहत पाई। देर शाम तक हल्की गर्माहट कायम रही।
जेठ में बरसेगी आग
हर साल गर्मी के लिहाज से जेठ ज्यादा अहम होता है। इस दौरान सूरज जमकर तमतमाता है। झुलसाने वाली धूप और लू के थपेड़े हलकान करते हैं, हालांकि इस बार पिछले दो महीने में लगातार पश्चिमी विक्षोभ बनने से बरसात-ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। मई के शुरूआत में भी राहत रही है। भीषण गर्मी और लू ने फिलहाल नहीं सताया है, लेकिन अब जेठ के महीने में सूरज तमतमा सकता है।
Weather Update : घरों-दफ्तरों में चलने लगे अब एसी-कूलर, सुबह हवा चलने से राहत, दिनभर रही तेज धूप
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!