जीप ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की हुई मौत, एक बच्चे सहित दो लोगो को आई मामूली चोट 



डूंगरपुर। जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के पालवाडी गाँव में एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी | हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई | वही युवक के बेटे व भाई को मामूली चोट आई है | पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है | वही जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |

डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने बताया की खेमपुर निवासी नारायण पुत्र कमजी ननोमा ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया की उसका छोटा भाई लालू पुत्र कमजी अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता था कल ही गाँव आया था | आज लालू अपने भाई कांति व 7 वर्षीय बेटे के साथ बाइक लेकर एक क्रियावर में जाने के लिए निकला था इस दौरान पालवाडी गाँव के पास सामने से तेज रफ़्तार में आ रही जीप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी|

हादसे में बाइक सवार लालू गंभीर घायल हो गया वही उसके बेटे व भाई को मामूली चोट आई | गंभीर घायल लालू को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया | सुचना पर पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही पुलिस ने जीप को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है |

ये वीडियो भी देखे

और ये भी पढ़े :

तीसरी मंज़िल से गिर बच्ची, खेलते हुए रेलिंग से कूदी बच्ची, घटना सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद, गोकुलपुरा के कुबेर हाइट्स घटना

बिछीवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टॉप टेन 3 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 3 से 7 हजार तक का था ईनाम

डूंगरपुर : अफीम तस्करी के आरोपी को 1 साल का कठोर कारावास, 10 हजार जुर्माना

10वीं और 12वीं में जिले की सरकारी स्कूलों की टॉपर बेटियों का होगा सम्मान, जिला कलक्टर करेंगे होनहार बेटियों के साथ संवाद

किशोरी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बजरी खनन पर रोक, सोमकमला बांध के बैक वाटर पहुंची टीम, बंद मिला खनन कार्य

बाप सांसद राजकुमार रोत की CM से मुलाक़ात चर्चा

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!