सागवाड़ा/निकटवर्ती गोवाड़ी के गमलेश्वर महादेव मंदिर पर महा शिवरात्रि विविध आयोजनो के साथ मनाई जाएगी।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
शिव भक्त मंडल के धनपुरी गोस्वामी ने बताया कि महा शिवरात्रि पर शिव भक्त मंडल, कृष्णा युवा मंडल और ग्रामीणों के तत्वावधान में गमलेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी जिसके तहत भगवान शिव का अभिषेक कर मनोहारी श्रृंगार होगा जिसके बाद सामूहिक आरती की जाएगी।
वही मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्तों के लिए फलाहारी खिचड़ी और गन्ने के रस की व्यवस्था भी की जाएगी। आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वासुदेव पाटीदार, शांतिलाल दर्जी, मणिलाल पटेल, निर्भयराम सुथार, गोकुलराम पाटीदार, वासुदेव नगजी पाटीदार सहित शिव भक्त मंडल, कृष्णा युवा मंडल और ग्रामीणों द्वारा व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही है।
ये वीडियो भी देखे