डूंगरपुर/ रामसागड़ा थाना पुलिस ने घरों में तोड़फोड़, मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने भी वारदात कबूल कर ली है। आरोपियों ने एक युवती की हत्या के शक में वारदात को अंजाम दिया था।
रामसागड़ा थानाधिकारी मणीलाल मीणा ने बताया कि 21 जून को अशोक (32) पुत्र सोहन डामोर निवासी वाटडा कमदी दरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अशोक डामोर ने बताया कि शाम के समय वह घर में काम कर रहा था। उसी समय गांव के ही लोग हत्या के शक में उसके घर में घुस गए। आरोपियों ने उसके और उसकी पत्नी सीता डामोर के साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की। इसके बाद सभी आरोपी जवाहर पुत्र हरीश डामोर निवासी वाटडा के घर में तोड़फोड़ करने लगे। इसी मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
थानाधिकारी मणिलाल ने बताया कि मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बसु (43) पत्नी अर्जुनलाल परमार, कावी (35) पत्नी बाबू परमार, उषा (32) पत्नी मगनलाल परमार, मगनलाल (43) पत्नी सोमा परमार, अर्जुनलाल (46) पत्नी सोमा परमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने वारदात भी कबूल कर ली है। थानाधिकारी ने बताया कि 2 जून को पीनल कुमारी परमार के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इलाज के दौरान पीनल की मौत हो गई थी। इसी घटना को लेकर बदले की भावना से वारदात को अंजाम दिया गया।