डूंगरपुर/रामसागड़ा थाना पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने होली के दौरान शराब पीने के पैसे नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद आरोपी गुजरात फरार हो गए थे।
रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि प्रभुलाल पुत्र हुका ननोमा मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि 23 मार्च की रात के समय बदमाशों ने दुकान पर आकर शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। जिससे चोटें आई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने बदमाशों के बारे में पता लगाया। जिस पर बदमाशों के बारे में सुराग मिला। पुलिस ने मामले में आरोपी बद्री उर्फ बदा उर्फ बंशीलाल (23) पुत्र हीरालाल डामोर मीणा निवासी वजेला, कमलेश उर्फ कावा (23) पुत्र हाजा ननोमा निवासी वजेला, राहुल (26) पुत्र शांतिलाल रोत निवासी वजेला और प्रवीण (20) पुत्र गला डामोर मीणा निवासी वजेला को गुजरात और वजेला से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया ग्रुप में ग्रुप बनाया हुआ है।
इस ग्रुप के किसी भी मेंबर के साथ लड़ाई झगड़ा होने पर सभी एक साथ गैंग बनाकर हमला करने जाते हैं। सभी आरोपी थाने के टॉप टेन वांछित आरोपी हैं। वहीं उनके खिलाफ लूट, नकबजनी और मारपीट के मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।