डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव में एक भावुक और अनोखी शादी की मिसाल देखने को मिली। 70 साल तक लिव-इन में साथ रहने वाले 95 वर्षीय रामा भाई अंगारी और 90 वर्षीय जीवली देवी ने आखिरकार बुधवार को सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह रचाया।
इस विशेष अवसर पर उनके आठ बच्चों और नाती-पोतों ने खुशी-खुशी बिंदौरी निकाली और डीजे पर जमकर डांस किया। गांव वालों ने भी इस शादी को पूरे उत्साह से मनाया और भोजन प्रसादी में भाग लिया।
बुजुर्ग जोड़े की कहानी भी प्रेरणादायक है। रामा भाई कुएं खोदने का काम करते थे, वहीं जीवली देवी ने सालों तक हैंडलूम चलाया। उनके बच्चे अब शिक्षक, नर्स और किसान हैं।
रामा भाई और जीवली देवी ने समाज में संदेश दिया कि प्यार और साथ का कोई उम्र नहीं होता, और रिश्तों को मान्यता देने का सही समय तब होता है जब दिल चाहे।
शादी की इस मिसाल ने पूरे गांव को भावुक कर दिया और चर्चा का विषय बन गई।
“सच्चा प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता!”