IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, 35 गेंदों में जड़ा सबसे तेज भारतीय शतक

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोककर तहलका मचा दिया। इस शानदार पारी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

वैभव सूर्यवंशी का धमाकेदार प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। 14 साल और 32 दिन की उम्र में यह कारनामा कर उन्होंने आईपीएल के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
210 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 15.5 ओवर में 212/2 रन बनाकर गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

ये वीडियो भी देखे

आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक

वैभव सूर्यवंशी का यह शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। उनसे तेज शतक केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने बनाया था, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था।
वैभव का यह रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज है, इससे पहले यूसुफ पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक बनाया था।

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी गेंदें विपक्षी टीम वर्ष
क्रिस गेल 30 पुणे वॉरियर्स इंडिया 2013
वैभव सूर्यवंशी 35 गुजरात टाइटन्स 2025
यूसुफ पठान 37 मुंबई इंडियंस 2010

 

वैभव सूर्यवंशी की इस पारी की खास बातें:

  • उम्र: 14 साल 32 दिन

  • रन: 101 रन (38 गेंद)

  • चौके: 7

  • छक्के: 11

  • टीम: राजस्थान रॉयल्स

  • विपक्षी टीम: गुजरात टाइटन्स

  • जीत का अंदाज: 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी पारी से न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई, बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया। उनका यह शतक आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे यादगार लम्हा बन गया है। अगर वह इसी तरह खेलते रहे, तो जल्द ही भारतीय क्रिकेट का नया सुपरस्टार बन सकते हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!