डूंगरपुर शहर समेत गांवों में रविवार को आए तूफान और बारिश से कई जगह पेड़ व बिजली के पोल धराशायी हो गए।
डूंगरपुर शहर समेत गांवों में रविवार दोपहर 2.30 बजे बाद मौसम का मिजाज बदल गया। आधे घंटे से ज्यादा समय तक आए तूफान और बारिश ने खूब कहर बरसाया है। तूफान व बारिश के चलते डूंगरपुर शहर के वसुंधरा विहार में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। तूफान की वजह से हादसों में 7 लोग घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया है। शहर सहित गांवों में कई जगह पेड़ व बिजली के पोल धराशायी हो गए। पेड़ गिरने से डूंगरपुर-बिछीवाड़ा मार्ग जाम हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के वसुंधरा विहार में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।
डूंगरपुर जिले में दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज तूफान के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। उसके बाद ओलावृष्टि भी हुई तेज तूफान व बारिश ने जिलेभर में खूब कहर बरपाया। डूंगरपुर शहर के वसुंधरा विहार में एक मकान का काम चल रहा था। इस दौरान निर्माणाधीन मकान की एक दीवार नीचे काम कर रहे मजदूर पर गिर गई। दीवार के नीचे दबने से मजदूर गामड़ी निवासी दादू भगोरा के मौत हो गई। मजदूर के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। तूफान की वजह से पेड़ गिरने, दीवार गिरने की वजह से करीब 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नवाडेरा में गैराज की दीवारे गिरी, बिलड़ी, बालाडिट के पास पेड़ गिरे
बारिश, तेज हवाओं की वजह से कई जगह भारी नुकसान हुआ है। शहर के महारावल स्कूल के पास एक पेड़ की डाली गिरी। वहीं, कलेक्ट्री के सामने आजाद नगर रोड पर सरकारी क्वाटरों के पास एक पेड़ का बड़ा हिस्सा बिजली के तारों पर गिर गया। इससे बिजली के तार टूटकर गिर गए। नवाडेरा में एक गेराज की दीवार धराशायी हो गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। शहर में कई घरों के ऊपर से टीनशेड उड़ गए। डूंगरपुर से बिछीवाड़ा रोड पर बालाडिट पेट्रोल पंप के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे सड़क पर जाम गया। डूंगरपुर से अहमदाबाद और बिछीवाड़ा की ओर आने जाने वाली गाड़ियों का जाम लग गया। वही प्रशासन ने पेड़ को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। वही इसी रोड पर छापी में एक इमली का पेड़ सड़क पर गिरा। वही ओडा में एक बिजली का पोल गिर गया। वही इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, वसुंधरा विहार सहित डूंगरपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ व बिजली के पोल धराशाही हो गए। कुशालमगरी में पूर्व सीएमएचओ के घर के पास एक पेड़ की डालियां टूटकर गिरी। इससे बिजली विभाग को खासा नुकसान हुआ है।
तूफान और बारिश के कारण शहर में कई घरों के ऊपर से टीन शेड उड़ गए।
तूफान में अलग अलग हादसे में 7 से ज्यादा घायल
तूफान की वजह से पेड़ गिरने, दीवार ढहने जैसी कई घटनाएं हुई। इस वजह से बोरी निवासी रामलाल (23) पुत्र जीवा भगोरा, लक्ष्मी (21) पुत्री जीवा भगोरा, बद्री (50) पुत्र शंकरलाल, कांता (45) पत्नी कांति के घर के लोहे के पतरे उड़ कर लगने से चोटें आई है। वही शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी नयन शर्मा को साबैला बायपास पर हवा के दौरान चोंट लगी। खेरवाड़ा निवासी शारदा (45) पत्नी नवीन बंजारिया के छत के कवेलु गिरकर लगने से घायल हो गई। चक महूडी निवासी हुरज देवी रोत के भी केलू गिरने से चोंट आई। घायलों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।