मंत्री चौधरी ने सीवरेज की समस्या को लेकर लगाई एजेंसी और ठेकेदार को फटकार, 3 दिन में समाधान के निर्देश
सागवाड़ा। पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान, नगर के गोल चौराहे पर विधायक शंकरलाल डेचा और भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री को 11 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मंत्री चौधरी ने सागवाड़ा क्षेत्र के लिए 1300 करोड़ रुपये की जल परियोजनाओं की सौगात दी, जिससे स्थानीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। 
विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज कार्य की धीमी गति और टूटी पाइपलाइनों के कारण जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें सामने आईं। इस पर मंत्री चौधरी और विधायक डेचा ने सीवरेज एजेंसी और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और तीन दिन के भीतर कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए। मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जल आपूर्ति सुधारने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी जल समस्याएँ मंत्री के सामने रखीं, जिन पर मंत्री ने कहा कि 1300 करोड़ रुपये की नई जल परियोजनाओं से इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विधायक शंकरलाल डेचा विधानसभा में वागड़ क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के सामने रखते हैं और संबंधित मंत्रियों से मिलकर उन्हें पूरा कराते हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश पाटीदार, सागवाड़ा विधानसभा प्रभारी ताजेग पाटीदार, नरेंद्र गोवाड़िया, श्याम भट्ट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
					
		