Rajasthan Weather : सागवाड़ा/तेज धूप व गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहतभरी खबर है कि आगामी तीन-चार दिन में बारिश होने की संभावना है। लेकिन बारिश संग तेज हवा परेशान कर सकती है। गुरूवार को सागवाड़ा में मौसम भी बदलने लगा है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे तथा लोगों को दिनभर तेज धूप से थोड़ी राहत रही।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा का एक सिस्टम राजस्थान की ओर आ रहा है, जिसके कारण राजस्थान के पूर्वी स्थानों पर आज-कल में बारिश-आंधी का दौर शुरू हो सकता है।
12 अप्रैल से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिलों से शुरू होगा। 11 अप्रैल को ये सिस्टम और ज्यादा स्ट्रांग होगा। इस सिस्टम का असर जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग के साथ उदयपुर संभाग के भी जिलों में देखने को मिलेगा।
उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है। 12 अप्रैल को इस सिस्टम का असर जोधपुर और बीकानेर के संभाग में भी देखने को मिलेगा। इन दोनों संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली के एरिया में तेज धूलभरी हवाएं चलने के साथ बादल छाने और ओले गिरने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए विक्षोभ से तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है। इधर, बुधवार को हवा की दिशा पूर्व से दक्षिणी-पूर्व की ओर 13 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। इधर आर्द्रता 19 प्रतिशत से बढ़ कर 35 प्रतिशत दर्ज की गई।