डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के विकासोर गांव में संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। पीहर पक्ष ने महिला की मौत को लेकर शक जताया है। पिता ने ससुराल के लोगों पर दहेज में 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। दहेज नहीं देने पर बेटी को प्रताड़ित कर मारने के आरोप लगाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार राकेश उर्फ रामलाल पुत्र नाथू अहारी मीणा निवासी पहाड़ा थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी बेटी खुशबू (20) की शादी 2 साल पहले दिनेश पुत्र हवजी ननोमा भील के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज में 5 लाख रुपए की मांग को लेकर परेशान करते रहे।
उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई। बेटी ये बात उन्हें बताती थी, लेकिन उसका परिवार नहीं बिगड़े इसलिए उसे ही समझाते थे, लेकिन आरोपियों में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार शाम के समय उसकी बेटी के ननदोई का फोन आया और बताया कि खुशबू की मौत हो गई है। इस पर पहाड़ा से पीहर पक्ष के लोग दोवड़ा थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
इसके बाद डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्चुरी पहुंचे। बेटी का शव मॉर्चुरी में रखा था। बेटी की मौत को लेकर पीहर पक्ष ने शक जताया। पिता राकेश उर्फ रामलाल ने बताया कि दहेज नहीं मिलने पर आरोपियों ने उसे प्रताड़ित कर मार दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।