आदिवासी कल्याण के लिए डूंगरपुर में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन, देशभर से जुटेंगे विचारक राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण सम्मेलन 27-28 फरवरी को डूंगरपुर में

डूंगरपुर /27 और 28 फरवरी को डूंगरपुर में आदिवासी कल्याण के लिए देशभर से चिंतक और विचारक जुटेंगे। दो दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण सम्मेलन की थीम गांधी दर्शन और आदिवासियों का उत्थान रखी गई है। राजस्थान में आदिवासी कल्याण पर केंद्रित राष्ट्रीय स्तर का यह पहला सम्मेलन होना जा रहा है। सम्मेलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदिवासी कल्याण को लेकर विचार और दर्शन की पृष्ठभूमि में मौजूदा दौर की ज्वलंत समस्याओं पर चिंतन किया जाएगा। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री और अन्य अधिकारियों की बैठक ली।

राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी डूंगरपुर के लिए गौरव की बात- डॉ. यादव:-
डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन के लिए डूंगरपुर को चुना। राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें आदिवासी कल्याण, सामाजिक सौहार्द और समाज के रूप में समग्र विकास के लिए देशभर से विचारक जुटेंगे। इस दौरान विभिन्न सत्रों में सांस्कृतिक, सामाजिक और आदिवासी संस्कृति से जुडे विषयों पर अपने विचार व्यक्त करंेगे।

नगर परिषद ऑडिटोरियम या स्पोर्ट्स

कॉम्प्लैक्स पर हो सकता है सम्मेलन:-
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने स्वागत समिति, आयोजन समिति, आवास समिति सहित विभिन्न समितियों के गठन को लेकर चर्चा की और इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सम्मेलन के आयोजन स्थल को लेकर नगर परिषद ऑडिटोरियम, लक्ष्मण मैदान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स आदि पर विचार किया गया। जल्द ही स्थान निर्धारित कर लिया जाएगा।

राज्य स्तर पर समन्वय समिति का गठन:-
शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण सम्मेलन के लिए राज्य स्तर पर चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें डूंगरपुर से डॉ. शंकर यादव को शामिल किया गया है। वहीं, जिला कलक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाआंे के लिए जिला स्तरीय समिति के गठन की कार्रवाई शुरू करते हुए विभागवार जिम्मेदारी तय की है।


यह भी पढ़े 


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!