भीलूडा पंचायत के कालादरा में चैकडेम निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग, जिला परिषद मद से हुआ स्वीकृत
सागवाडा। पंचायत राज विभाग में चल रहे कमीशन के चक्कर में धड़ल्ले से चेक डेम का निर्माण किया जा रहा है। जिला परिषद डूंगरपुर से स्वीकृत में सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। पंचायत समिति क्षेत्र में बन रहे चेक डेम जल संचयन भले ही नहीं कर पा रहे हों लेकिन इसमें मोटा कमीशन ज़रूर अफ़सरों और नेताओं बट रहा है। भीलूडा पंचायत के कालादरा में चैकडेम निर्माण में पक्के चैकडेम निर्माण कार्य में घटिया निर्माण का मामला सामने आया है। पंचायत समिति सागवाडा की ग्राम पंचायत भीलूडा में पक्का चेकडैम ऐसी जगह बनाया जा रहा है जहाँ उसकी ज़रूरत तक नहीं है। यही नहीं जिला परिषद मद से बन रहे पक्के की जानकारी ज़रिए जूनियर टेक्निकल इंजीनियर (जेटीए ) तक को नहीं है।
पंचायत समिति क्षेत्र में पहले भी बिना स्वीकृति के चैकडेम निर्माण का मामला सामने आया था। चैकडेम निर्माण में कमीशन का खेल होने से इस पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा है। और इसकी अधिकांश स्वीकृतियां जिला परिषद मद से निकल जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पहले नरेगा के तहत कच्चे चेक डेम का निर्माण किया गया था उसी जगह पत्थर लगाकर अब पक्का चेकडेम बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य भी घटिया है जिसमें गिट्टी का तो उपयोग ही नहीं है।
ये वीडियो भी देखे