गुजरात में खडगदा की श्रद्धा के काव्य संग्रह “उड़ान” भावनाओं की अभिव्यक्ति का विमोचन



अहमदाबाद एसजीवीपी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार मे किया गया 

सागवाडा। गुजरात साहित्य अकादमी द्वारा साहित्योत्सव मातृभाषानु पर्व कार्यक्रम का अहमदाबाद एसजीवीपी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार मे किया गया । जिसमे विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत भिन्न-भिन्न विषयों पर लिखी गई पुस्तकों का विमोचन किया गया। इसी कार्यक्रम की एक श्रृंखला में नारी चेतना के अंतर्गत वागड़ की खड़गदा निवासी अध्यापिका श्रद्धा पत्नी डॉ. चिराग भट्ट  द्वारा लिखित काव्य संग्रह “उड़ान” भावनाओं की अभिव्यक्ति का भी विमोचन किया गया।




ये वीडियो भी देखे

कार्यक्रम में श्रद्धा भट्ट ने न केवल साहित्यकारों के साथ मंच साझा किया बल्कि अपनी रचना का वाचन भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शास्त्री श्री माधवप्रियदास जी स्वामी तथा गुजरात साहित्य अकादमी के अध्यक्ष  भाग्येश झा ने किया। कार्यक्रम में  पद्मश्री प्रवीण दरजी, डॉ भरत जोशी, डॉ सोनल पंड्या तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मित्तल पटेल मौजूद रहे।

श्रद्धा भट्ट ने  3000 से भी अधिक कविताएँ लिखी है । मानवीय भावनाओं पर आधारित उनका काव्य संग्रह ‘उड़ान- भावनाओं की अभिव्यक्ति’ नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया है । इनकी रचनाएँ समय समय पर प्रतिष्ठित अखबारों में भी प्रकाशित होती रहती है ।


 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!