सागवाड़ा में 500KG टमाटर से खेली राड़

DJ की धुन पर नाचते-गाते युवाओं ने एक-दूसरे पर फेंके टमाटर, हजारों लोग देखने पहुंचे

सागवाड़ा में 500KG टमाटर से खेली राड़

सागवाड़ा। आदिवासी अंचल में होली रंग-गुलाल के साथ ही कई तरीकों से मनाई जाती है। भीलुड़ा में पत्थरों की राड़ तो कोकापुर में जलते अंगारों पर चलने की परंपरा होती है। इसी तरह सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा में टमाटर की राड़ खेली जाती है। इस दौरान लोग रंग-गुलाल की जगह एक-दूसरे पर टमाटरों की बौछार करते हैं।




होली के बाद चौथ के मौके पर युवाओं द्वारा टमाटर की राड़ खेली। डीजे की धुन पर नाचते गाते युवाओं ने एक-दूसरे को टमाटर मारे। टमाटर की इस राड़ को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया और आसपास गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे।

सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा में 12 फलों के आदिवासी समाज के युवा इकट्ठे हुए। इसके बाद डीजे की धुन पर युवाओं ने खूब डांस किया। युवा दो गुटों में बंटकर टमाटर फेंकने लगे। इसके लिए 500 किलो से ज्यादा टमाटर रखे हुए थे। टमाटरों के टूटने पर उससे निकले रस से युवा लाल हो गए। कुछ टमाटर तो राड़ देखने पहुंचे लोगों को भी लगे। इस टमाटर राड का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा में परंपरागत टमाटर की राड़ होती है।




 

 

 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!