डूंगरपुर। डूंगरपुर एसपी राशि डोगरा के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने बीती रात होटल व ढाबों पर अवैध रूप से शराब परोसने के खिलाफ अभियान चलाया। जिला स्पेशल पुलिस टीम ने कोतवाली, बिछीवाड़ा और सदर थाना क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा होटल, ढाबों पर छापेमार कार्रवाई की।
पुलिस ने इस होटल व ढाबों से अवैध शराब बरामद की है. वही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले होटल पर अवैध रूप से शराब परोसने व उसके बाद हुए झगड़े में वाहनों हमले के मामले में डूंगरपुर पुलिस ने सख्ती अपनाई है।
जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया की होटल व ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी। इस पर जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) को विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसटी ने कोतवाली, बिछीवाड़ा और सदर थाना क्षेत्र में 15 होटल, ढाबों पर छापेमारी की. बिछीवाड़ा में होटल गुरुनानक व जय भवानी, होटल बलवाडा फाटक,, सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर में स्थित मामा का ढाबा पर दबिश दी गई।
होटल व ढाबों पर ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाते हुए मिले। पुलिस की कार्रवाई होते ही हड़कंप मच गया। होटल व ढाबों की तलाशी में पुलिस ने 16 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया है। वहीं अवैध रूप से शराब रखने और बेचने के आरोप में राहुल मीणा पुत्र मोहन मीणा निवासी खेरवाड़ा जिला उदयपुर और मुकेश सिंह पुत्र भानसिंह राजपूत निवासी सुल्ताना जिला झुंझनू को डिटेन कर लिया है। डीएसटी ने पकड़ी गई शराब और आरोपियों को संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।
- Income Tax Department : इनकम टैक्स लगा रहा हैं 10 हजार रुपये की पेनल्टी, चेक करें अपना नाम
- Age wise Height and Weight Chart : देखें परफेक्ट बॉडी के लिए ये सिंपल चार्ट उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन?
- Voter Card Update पर बड़ी खबर ! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा?