झांखरी और गडावासण में ज़मीन खोदकर निकाल रहे क्वाट्ज, स्थानीय की आड़ में बाहरी खनन माफ़ियाओं ने जगह जगह खोद डाली ज़मीन

Sagwara News

सागवाडा। धरती का सीना चीरकर अवैध रूप से निकाले जा रहे क्वाट्ज पत्थरों के खनन में लिप्त खनन माफ़ियां अब भी खनन विभाग और प्रशासन की पकड़ से दूर है। स्थानीय लोगों की आड़ में बाहर से आए माफ़ियाओं ने कराड़ा, झांखरी और गडावासण, करियाणा और पाडा पडोली के आस पास की ज़मीनें खोद डाली है। खनन विभाग  को जब तक खनन की जानकारी मिलते हैं तब तक खनन माफ़िया उस जगह को पाट देते हैं। स्थानीय पटवारी भी सबकुछ जानकर अनजान बन रहे हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा इसके बाद भी संबंधित पटवारी उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दे रहे हैं। कई जगह उक्त खातेदार भूमि में अवैध खनन किया जा रहा है। 

यदि बिना लीज के खातेदारी भूमि में अवैध खनन किया जाता है तो संबंधित के ख़िलाफ़ एफ़आइआर करवाने का नियम है। कराड़ा, करियाणा झाखरी, पाडा पडोली यह क्षेत्र सरोदा थाना  के तहत आते हैं। सरोद  पहले चौकी थी लेकिन कुछ माह पहले ही इसे थाने में क्रमोन्नत किया गया था इसके बाद यह लग रहा था कि यहाँ अवैध गतिविधियों का संचालन रुकेगा लेकिन इसके बाद भी यहाँ धड़ल्ले से अवैध खनन जैसी कार्रवाइयां जारी है।

ये वीडियो भी देखे
dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi