डूंगरपुर। जिले के पंचायत समिति दोवड़ा के ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के राजस्व गाँव नयातालाब में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद कराने रघुनाथपुरा सहित आसपास के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सोमवार दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय पर पहुंचे।
जहां ग्रामीणों ने निवर्तमान सरपंचों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अंग्रेजी शराब की दुकान बंद करवाने की मांग रखी। ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के निवर्तमान सरपंच एवं प्रशासक गणेश ननोमा ने बताया कि रघुनाथपुरा के राजस्व गाँव नयातालाब में डूंगरपुर-आसपुर मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान पिछले लंबे समय से संचालित है।
उक्त दुकान को बंद करवाने के लिए पूर्व में दिनांक 14 जून 2023 को राज्य सरकार द्वारा लगाए गए महंगाई राहत शिविर में शिविर प्रभारी को परिवाद सौपकर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उसके बावजूद भी उक्त शराब की दुकान लगातार संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि उक्त दुकान को संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत से किसी तरह की स्वीकृति नहीं ली गई है। यह दुकान फलोज जनजाति बालिका छात्रावास के परिसर से 100 मीटर की परिधि में संचालित हो रही है जिस वजह से छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पिछले शैक्षणिक सत्रों में अध्यनरत बालिकाओं को असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में परेशान कर माहौल खराब किया जाता रहा है। वहीं, वर्तमान में बालिका छात्रावास में नवीन प्रवेश भी हो रहे हैं परंतु स्थानीय स्थिति विपरीत होने से अभिभावकों में असंतोष है। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में कई लोग पॉवर बाइक लेकर तेज गति से सीएचसी एवं गांव में वाहन दौड़ाते हैं जिससे गांव के लोग, मरीज व उनके परिजन भयभीत रहते हैं जिसको लेकर पूर्व में भी शिकायतें की गई थी इसके बावजूद भी शराब की दुकान बंद नहीं की गई है। विभाग द्वारा लगातार ढुलमूल रवैया अपनाने से आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि शराब की दुकान बंद करने हेतु विभाग द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।
जानकारी के लिए बता दे कि रघुनाथपुरा के राजस्व गांव नयातालाब में अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है जिसकी शिकायतें कई बार ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को की गई थी जिसके बाद रविवार शाम को आसपुर विधायक उमेश मीणा ने मौके पर पहुंचकर शराब की दुकान पर ताला जड़ दिया तथा उस पर वेल्डिंग करवा दिया था। घटना की सूचना जैसे ही आबकारी विभाग को मिली तो जिला आबकारी अधिकारी भरत मीणा सोमवार को मौके पर पहुंचे तथा ताला खुलवाया। विधायक ने कहा कि उक्त शराब की दुकान गर्ल्स हॉस्टल के पास स्थित होने से छात्राएं असुरक्षित महसूस करती है तथा आए दिन शराब की दुकान पर झगड़ा और मारपीट की घटना होने से छात्राओं को डर के कारण हॉस्टल छोड़कर अन्य जगह शिफ्ट होना पड़ रहा है।
विधायक ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और ग्रामीणों की अनुमति के बिना मुख्य सड़क पर आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकान चलाने की परमिशन दे रखी है जिसको बंद करने के लिए ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि बार-बार प्रशासन को ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकान का ताला फिर से खोल देने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, फलोज, हथाई सहित आसपास के गांवों के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
इस अवसर पर रघुनाथपुरा के निवर्तमान सरपंच एवं प्रशासक गणेश ननोमा, फलोज निवर्तमान सरपंच एवं प्रशासक रेखा ननोमा, हथाई निवर्तमान सरपंच एवं प्रशासक विजयपाल अहारी, एसबीपी कॉलेज के न्यू वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष तुषार परमार, विजयपाल होता, रवि परमार, रतनलाल, हितेश, राकेश, विमल प्रकाश, सुखलाल, कमलेश, सूरजमल, भीमराज, भरतलाल, महिपाल, दिनेश, प्रकाश, विक्रम, हितेश, प्रेमप्रकाश, जीवण, कन्हैयालाल, मंजू, शारदा, शारदा गीता, ममता, कमला, मणि, लक्ष्मी, जसोदा, रमीला, सुमित्रा, हकरी, मनीषा, काली, लक्ष्मी, प्रमिला, भगवती, माया, शारदा, सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
