सागवाड़ा। होली को लेकर सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा में सोमवार को टमाटर की राड़ खेली गई। डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए युवाओं की 2 टोलियों ने एक दूसरे को जमकर टमाटर मारे।
इससे सड़क पर टमाटर बिखर गए। वहीं, टमाटर राड को देखने लोगों की भारी भीड़ जुटी। टमाटर की राड़ के लिए 500 किलो टमाटर रखे गए थे। एक- दूसरे पर टमाटर फेंकने से पूरी सड़क टमाटर से लाल हो गई। वहीं, कई लोगों को भी टमाटर लगे।
ये वीडियो भी देखे
टमाटर की राड़ को देखने के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!