जयपुर। राजस्थान विधानसभा के मॉनसून सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए नौटंकी कर रही है, जबकि जनता के असली मुद्दों से उसकी कोई सरोकार नहीं है। सीएम ने कांग्रेस को फील्ड में न जाकर सिर्फ नाटक करने वाला दल बताया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा,
“मेरी आवाज को पहले भी नहीं रोका गया, और आगे भी नहीं रोका जा सकेगा।”
वह बोले कि कांग्रेस केवल धर्मांतरण बिल को लेकर दुखी है, अतिवृष्टि जैसी समस्याओं में जनता के पास नहीं गई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई कांग्रेसी पीड़ितों के बीच गया है? उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि जनता के बीच जाकर खुद बताए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार लगातार जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने यह भी कहा कि सस्ती लोकप्रियता की राजनीति राजस्थान की जनता नहीं स्वीकार करेगी।
सीएम ने कांग्रेस विधायकों को चेतावनी दी कि जनता भविष्य में इसका जवाब देगी। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी उजागर किया और जोर देकर कहा कि जनप्रतिनिधि हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे।