सीएलजी बैठक में सामाजिक सद्भावना कायम रखने पर चर्चा, दो मिनट का मौन रखकर दी पहलगाम में मृतकों को श्रद्धांजलि



सागवाड़ा। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं को लेकर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई जिसमें क्षेत्र में शांति कायम बनाए रखने पर चर्चा की गई।

बैठक पुलिस उप अधीक्षक रूप सिंह राठौड़ व थानाधिकारी मदनलाल खटीक के सानिध्य में हुई। बैठक के प्रारंभ में पहलगाम हमले में मृतक 26 पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद पुलिस उपअधीक्षक रूप सिंह राठौड़ ने राष्ट्र सर्वोपरि की बात करते हुए सामाजिक सद्भावना कायम रखने की बात कही।

उन्होंने कहा कि अपने परिवार और अपने क्षेत्र के कोई भी युवा या व्यक्ति किसी भी तरह से भावनाओं में बहकर अपराध की ओर अग्रसर नहीं हो ओर आपस में प्रेम भाव से रहे यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने भीषण गर्मी में रोजमर्रा के काम काज पर जाने वाले लोगों को तेज धूप से बचकर काम करने और गर्मी में पशु पक्षियों ओर लोगों के लिए प्याऊ लगाने का सुझाव भी दिए।

ये वीडियो भी देखे

सीएलजी सदस्यों की बैठक

वही उन्होंने क्षेत्र में शांति सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ कार्य करते हुए लोगों में जागरुक करने की बात भी कही। थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पूरी नजर है। इसलिए किसी भी प्रकार की विवादित पोस्ट नहीं करे और बिना सोचे समझे किसी अन्य की पोस्ट को अपने आईडी पर नहीं भेजे। उन्होंने लोगो को आपसी सौहार्द बनाकर रहने की बात कही।

इस मौके पर ध्यानीलाल कंसारा, गुलाबजी यादव, पंकज दलाल, श्याम भट्ट, विमलेश पंड्या, कन्हैयालाल व्यास, कचरुलाल पाटीदार, धनपुरी गोस्वामी, ईश्वरलाल नाई, फारुख लखारा, जगदीश पाटीदार, नानूलाल पटेल, आजाद हुसैन, अब्दुल शेख, अकरम मंसूरी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!