DIZO ने अपनी नई स्मार्टॉवॉच DIZO Watch D Plus को लॉन्च कर दिया है। DIZO Watch D Plus को पहले वाले मॉडल के मुकाबले 17% बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा DIZO Watch D Plus की बैटरी को लेकर भी लंबी लाइफ का दावा किया गया है। DIZO Watch D Plus मे 1.85 इंच की डिस्प्ले है जिसके साथ एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है।
DIZO Watch D Plus की कीमत
DIZO Watch D Plus की कीमत 1,999 रुपये मे लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। रिटेल स्टोर से भी इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी।
DIZO Watch D Plus की स्पेसिफिकेशन
DIZO Watch D Plus मे 1.85 इंच की डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है तो आपको कड़ी धूप मे परेशानी नही होने वाली है। DIZO Watch D Plus के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है जिसके साथ कर्व्ड टेंपर्ड ग्लास है। वॉच के साथ 150+ वॉच फेसेज मिलते हैं। इसके अलावा इस वॉच में 110+ स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।
DIZO ने इस वॉच के स्ट्रैप को लेकर स्किन फ्रेंडली का दावा किया है। DIZO Watch D Plus को क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और डीप ब्लू स्ट्रैप के साथ खरीदा जा सकता है। इसमे जिमनास्टिक, वॉकिंग, साइकलिंग, योग जैसे कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। DIZO Watch D Plus के साथ ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) के साथ 24×7 रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
DIZO Watch D Plus को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 3ATM की रेटिंग मिली है। DIZO की इस वॉच मे 300mAh की बैटरी है जिसे लेकर 14 दिनो के बैकअप का दावा किया गया है। बैटरी को 2 घंटे मे फुल चार्ज किया जा सकेगा। DIZO Watch D Plus के साथ कॉलिंग फीचर या इन बिल्ट जीपीएस नही मिलतता है।