Dungarpur News : डूंगरपुर शहर में अपने पति से विवाद के बाद अलग रह रही एक महिला ने पति और सास पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया हैं। महिला ने मामले की शिकायत लेकर कोतवाली थाने जाने पर पुलिस द्वारा भी सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए हैं वही अब एसपी को परिवाद सौंप कर न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी बेटी को वापस दिलाने की मांग की है।
डूंगरपुर शहर के आदर्श नगर निवासी रेणुका भाटिया ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2005 में उदयपुर जिले के खेरवाड़ा निवासी राजेंद्र भाटिया से हुई थी। राजेंद्र भाटिया और रेणुका की दो बेटियां है जिसमें बड़ी बेटी रिद्धिमा 17 साल और छोटी बेटी हित 14 साल की है।
रेणुका ने बताया कि शादी के कुछ सालों बाद से पति राजेंद्र ओर सास पार्वती देवी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे जिस पर उसने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था और पति का घर छोड़ डूंगरपुर में अपने पिता के घर रहना शुरू किया। वर्ष 2022 में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और समझौते के अनुसार बड़ी बेटी रिद्धिमा अपने पिता ओर छोटी बेटी अपनी मां रेणुका के साथ रहने लगी।
रेणुका ने डूंगरपुर एसपी को परिवाद सौंप कर बताया कि कल शाम को राजेंद्र भाटिया उसकी छोटी बेटी को बहला फुसला कर उसका अपहरण कर ले गया वही जब वह मामले की शिकायत लेकर कोतवाली थाने में गई तो पुलिस से भी सहयोग नहीं मिला। रेणुका ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी बेटी वापस दिलाने की मांग की है।
