Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर बौखला गांव के पास आज बुधवार सुबह एक निजी ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि बस सवार 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहा उनका इलाज चल रहा है। वही शव को मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि एक निजी बस राजकोट गुजरात से यूपी की ओर जा रही थी। इस दौरान आज बुधवार सुबह करीब 4 बजे बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बिछीवाड़ा – उदयपुर मार्ग पर बौखला गांव के पास निजी बस हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय बस में सवार यात्री नींद में थे। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई।
वही लोग एक दूसरे को बचाते हुए बाहर निकलने में जुट गए।हादसे में यूपी निवासी गिरजेश कुमार ओर भरत (20) पुत्र धर्मा जी रायका निवासी भीलवाड़ा कटेरा की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए गए है।
वही हादसे में सुरेश पुत्र सुमाजी गुर्जर मांडल भीलवाड़ा, गोविंद पुत्र डोलाजी पटेल निवासी शिशोद बिछीवाड़ा समेत बस में सवार 6 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
