सागवाड़ा/ थाना पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 400 ग्राम से ज्यादा अफीम पकड़ी है। भीलवाड़ा की ओर से अफीम बेचने के लिए लाया। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सूचना मिली कि सागवाड़ा बस स्टैंड पर एक युवक अफीम की तस्करी कर रहा है। एसआई सोमेश्वर, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र ओर प्रहलाद सिंह की टीम बस स्टैंड पहुंची। एक संदिग्ध युवक को पकड़ा।
तलाशी में उसके पास से एक पेकेट में अफीम मिली। जिसका वजन करीब 400.60 ग्राम था। आरोपी भीलवाड़ा की ओर से अफीम लेकर आया था ओर इसे बेचने के फिराक में था। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया ।पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की अपील
सीआई मदनलाल खटीक ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की नशीले पदार्थों की तस्करी या उनके अवैध व्यापार की सूचना मिले तो तुरंत सागवाड़ा पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
