डूंगरपुर। खनन विभाग सलूंबर की टीम ने आज मंगलवार को सोमकमला आंबा बांध के बैक वाटर एरिया में बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची। लेकिन सख्ती के चलते बजरी खनन पर पाबंदी के चलते विभाग को वापस बैरंग लोटना पड़ा। टीम को सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र से बजरी खनन कार्य बंद मिला। वही खनन विभाग की सख्ती के चलते अवैध खनन कारोबारियों में डर का माहोल है।
डूंगरपुर जिले में सोमकामला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन होता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग ओर पुलिस लगातार कारवाई कर रही है। खनन विभाग सलूंबर की टीम आज मंगलवार को सोम कमला बांध क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ जायजा लेने पहुंची। खनन विभाग की टीम आने से खनन करने वालो में हड़कंप मच गया। लेकिन मौके पर किसी तरह का खनन कार्य नही मिला।
जिस पर खनन ने राहत की सांस ली। खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया की अवैध बजरी खनन के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र में किसी तरह का अवैध खनन कार्य नही करने दिया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से लगातार कारवाई की जा रही है।
और ये भी पढ़े :
जीप ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की हुई मौत, एक बच्चे सहित दो लोगो को आई मामूली चोट
बिछीवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टॉप टेन 3 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 3 से 7 हजार तक का था ईनाम
डूंगरपुर : अफीम तस्करी के आरोपी को 1 साल का कठोर कारावास, 10 हजार जुर्माना
किशोरी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बाप सांसद राजकुमार रोत की CM से मुलाक़ात चर्चा