सागवाड़ा। चितरी थाना पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 2 डम्पर को जब्त किए हैं। डम्पर ड्राइवर के पास बजरी परिवहन के कोई कागज नहीं थे। जिसके चलते पुलिस ने दोनों ड्राइवरों को भी हिरासत में लिया है। कार्रवाई की सूचना पुलिस ने खनिज विभाग को दी है। खनिज विभाग की ओर से अब नियमानुसार जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगा।
चितरी थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि एसपी कुंदन कंवरिया की ओर से अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मुखबिर के जरिए अवैध रूप से बजरी परिवहन की जानकारी मिली थी। जिस पर जोगपुर मोड़ पर बजरी से भरे 2 डम्पर आते हुए दिखाई दिए।
वहीं पुलिस ने दोनों डम्पर को रुकवाया और ड्राइवरों से बजरी परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन दोनों ही डम्पर ड्राइवरों के पास बजरी परिवहन के कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे। जिसके चलते पुलिस ने दोनों डम्पर को जब्त करते हुए थाने में रखवाया है। वहीं दोनों ड्राइवरों को डिटेन किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी खनिज विभाग को भी दी है। खनिज विभाग की ओर से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Related Posts:
गोवाडी में पट्टा वितरण का खेल, अब भुगतान का दबाव
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत, मामला दर्ज
डूंगरपुर में शराब तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को पकड़ा, 2 कारों, 77 कार्टन शराब जब्त की, 3 लाख रुपए बता...
मोरन नदी में बहा युवक बचाया गया: पुलिस और ग्रामीणों ने रस्सियों से सफलतापूर्वक किया बचाव
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!


