सागवाड़ा। चितरी थाना पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 2 डम्पर को जब्त किए हैं। डम्पर ड्राइवर के पास बजरी परिवहन के कोई कागज नहीं थे। जिसके चलते पुलिस ने दोनों ड्राइवरों को भी हिरासत में लिया है। कार्रवाई की सूचना पुलिस ने खनिज विभाग को दी है। खनिज विभाग की ओर से अब नियमानुसार जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगा।
चितरी थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि एसपी कुंदन कंवरिया की ओर से अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मुखबिर के जरिए अवैध रूप से बजरी परिवहन की जानकारी मिली थी। जिस पर जोगपुर मोड़ पर बजरी से भरे 2 डम्पर आते हुए दिखाई दिए।
वहीं पुलिस ने दोनों डम्पर को रुकवाया और ड्राइवरों से बजरी परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन दोनों ही डम्पर ड्राइवरों के पास बजरी परिवहन के कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे। जिसके चलते पुलिस ने दोनों डम्पर को जब्त करते हुए थाने में रखवाया है। वहीं दोनों ड्राइवरों को डिटेन किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी खनिज विभाग को भी दी है। खनिज विभाग की ओर से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।
ये वीडियो भी देखे