OTT This Week 2023 : मिशन मजनू से लेकर छतरीवाली तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज

OTT This Week 2023

OTT This Week 2023 : आज के दौर में दर्शक सिनेमाघरों से ज्यादा घर बैठे ही मनोरंजन करना पसंद करते हैं। इसके लिए उनके पास सर्वश्रेष्ठ साधन ओटीटी मौजूद है, जिस पर वह अपनी पसंद के हिसाब से फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। दर्शकों को हर हफ्ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली नई फिल्में और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर बार की तरह इस हफ्ते भी दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ खास देखने को मिलेगा। इस हफ्ते कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों को देखने के लिए मिलेंगी। ऐसे में चलिए जानते हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में, जो जनवरी के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।

मिशन मजनू
OTT This Week 2023

बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ भी इसी हफ्ते दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी। जासूसी पर आधारित इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी। ‘मिशन मजनू’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

छतरीवाली

OTT This Week 2023

छतरीवाली एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो तेजस देओस्कर द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सुमित व्यास, सतीश कौशिक, डॉली अहलूवालिया, फिरोज चौधरी और राजेश तैलंग हैं। रकुल प्रीत सिंह एक शानदार केमिस्ट हैं, जो बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में है। यह फिल्म 20 जनवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर रिलीज होगी।

इंदु सीजन 2

OTT This Week 2023

‘इंदु’ एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसकी शादी रहस्यों से भरी है। अपनी शादी के साज-सामान में जहरीला पत्ता मिलने से लेकर शारीरिक धमकियां मिलने तक, सब कुछ उसे इस शादी में शामिल होने से रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वह समस्या की जड़ को खोजने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। ‘इंदु सीजन 2’ सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज है, जो 20 जनवरी से होइचोई पर देखने को मिलेगी।

झांसी सीजन 2

OTT This Week 2023

‘झांसी सीजन 2’ एक्शन ड्रामा वेब सीरीज है। इसका पहला सीजन पहले ही खूब धमाल मचा चुका है। ‘झांसी के सीजन 2’ में सीजन 1 के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। ‘झांसी सीजन 2’ में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे अंजलि को अपने बचपन का कुछ याद नहीं है, लेकिन उसने अपने कई दुश्मन बना लिए हैं।

एटीएम

OTT This Week 2023

‘एटीएम’ एक थ्रिलर वेब सीरीज है। यह हैदराबाद की झुग्गियों के चार स्ट्रीट स्मार्ट युवाओं की कहानी है, जो छोटे-छोटे अपराध करके अपना जीवन यापन करते हैं। इस दौरान उनकी एक योजना विफल हो जाती है और वह बैंक की कैश वैन लूटने को मजबूर हो जाते हैं। यह वेब सीरीज दर्शकों को 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर देखने को मिलेगी।


यह भी पढ़े 


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!