पोलियो वैक्सीन पिलाने वाली टीम के स्कूलों में 1 कमरा खुला रखने के निर्देश

Dungarpur News : राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान वर्ष 2024, 30 जून से के लिए सभी विद्यालयों (सरकारी एवं निजी) को जहां पर पोलियों बूथ स्थापित किए गए हैं, वहां पोलियो वैक्सीन पिलाने वाली टीम के कर्मचारियों के लिए एक कमरा खुला रखने के निर्देश प्रदान किए हैं।

Dungarpur जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि अपने अधीन सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, संस्था प्रधानों को उक्त दिवस को विद्यालय में 1 कमरा खुला रखने के लिए निर्देशित करें। अभियान से एक दिन पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं तथा पूर्व के पल्स पोलियो अभियान की तरह कार्य सम्पादित कर सहयोग प्रदान करें।

यह खबर भी पढ़ें:- शॉर्ट सर्किट के कारण कपडों के शोरूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

साथ ही प्रार्थना सभा में प्रतिदिन बच्चों को पोलियो अभियान की तारीख से अवगत कराने करावें। बच्चों की टोली गठित कर आसपास के 0-5 वर्ष के बच्चों को नजदीक के पोलियो बूथ पर लाने के निर्देश प्रदान किए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- शादी के 4 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

यह खबर भी पढ़ें:- घर में लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, 3 महिलाओं पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!