खोडनिया ने पूर्व की भाति इस वर्ष भी रथोत्सव में सफाई शुल्क नही वसूलने के दिए आदेश
सागवाडा। शहर में दो दिनों तक चलने वाले रथोत्सव में स्ट्रीट वेंडर को नगर पालिका सागवाडा की ओर से राहत दी जा रही है। नगर पालिका की ओर से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क स्ट्रीट वेंडर से वसूला नहीं जाएगा। रथोत्सव के दौरान अपनी लोरी ठेला लगाकर व्यापार करने वाले छोटे व्यवसाई से नगरपालिका किसी भी प्रकार का सफाई शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा। शनिवार और रविवार को शहर में मेला भरेगा। शहर सहित आसपास के गाँवों से भी लोग रथोत्सव में शामिल होते हैं। ज्यादा भीड़ को देखते हुए स्ट्रीट वेंडर अपना थेला रोड की साइड पर लगाकर अपना व्यवसाय करते हे पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि इन दो दिनों में कई लोगों ठेला लगाते है। पिछली बार की तरह इस बार नगर पालिका की ओर से इनके पास से कोई सफ़ाई शुल्क या किसी भी तरह का कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिससे स्ट्रीट वेंडर को काफी राहत मिलेगी पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि यदि कोई दुकानदार लारी या ठेला उसकी दुकान के आगे लगाने के लिए कोई राशि माँगता है तो स्ट्रीट वेंडर इस संबंध में तत्काल नगरपालिका को शिकायत की जा सकती है।