30 मार्च को मनाया जाएगा नववर्ष प्रतिपदा उत्सव, घर-घर जलेंगे दीपक
सागवाड़ा/ नववर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं कुटुम्ब प्रबोधन को लेकर मातृशक्ति की बैठक पाटीदार बस्ती में हुई। बैठक में मातृशक्ति संयोजिका तृप्ति पाठक, सह संयोजिका कृष्णा शुक्ला आशा पाटीदार के मार्गदर्शन में हुई। संयोजिका पाठक ने कहा बताया कि 30 मार्च को नववर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव में परिवार के प्रत्येक सदस्य को बढ़चढ़ कर … Read more