क्षेत्रपाल दादा को चढ़ाया खिचड़ी का भोग, बच्चों को गुड़ से तौला, ढोल धमाके के साथ निकाली शोभायात्रा, ढूंढोत्सव पर नवजात बच्चों ने लिया आशीर्वाद
खडगदा/ होली के त्योहार पर खड़गदा गांव में नवजात बच्चों के ढूंढोत्सव की बरसों पुरानी परंपरा निभाई गई। ढोल धमाकों के साथ नवजात बच्चों को लेकर शोभायात्रा निकाली। भगवान क्षेत्रपाल दादा को खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। लोगों में ढूंढोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। चंद्रेश व्यास ने बताया कि भगवान श्री … Read more