अरावली विचार मंच की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के समक्ष मेवाड़- वागड़ के विकास को लेकर तैयार किए गए प्रस्तावों की रिपोर्ट पेश की।
बजट प्रस्तावों पर विचार के लिए आयोजित बैठक में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के निर्देशन में तैयार किए गए मेवाड़ विचार मंच के इन प्रस्तावों को रखा। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में इन प्रस्तावों की सराहना की।
जनजाति विकास विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी, वित्त विभाग के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की उपस्थिति में पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी बजट में इन प्रस्तावों के अनुरूप कार्य स्वीकृत करने के भरपूर प्रयास करेंगे।
मंच के संयोजक चन्द्रगुप्त सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने इन प्रस्तावों को बैठक में रखा। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. बालूदान बारहठ, मनोज जोशी, नारायण निनामा, डॉ. केसरीमल, सुरेंद्र बरांडा, राकेश डामोर सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
और ये भी पढ़े :
Dungarpur News : युवक ने फंदे पर लटक कर की खुदकुशी
सीमलवाड़ा गांव के एक कुएं में मिला 14 वर्षीय नाबालिग का शव, घर से लापता थी 2 दिन से
Dungarpur News : निर्माणधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव