इलाज करवाने पहुंचे राज्यमंत्री, मरीजों के साथ लाइन में लगे ट्रीटमेंट के बाद बोले- अब भी सुधार की जरूरत

sagwara news

डूंगरपुर। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव सोमवार को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे। राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव बुखार के साथ खांसी और सर्दी-जुखाम की शिकायत होने पर इलाज के लिए सोमवार सुबह अस्पताल पहुंचे।

राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिल रही सुविधाओं को जानने और मरीजों की परेशानी को समझने के लिए उन्होंने खुद अपनी पहचान बताए बिना अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने आउटडोर में लंबी कतार में खड़े रहकर इलाज के लिए पर्ची कटवाई। करीब 10 मिनट से अधिक समय तक लाइन में लगे रहे।

इसके बाद वे ओपीडी में डॉ. सौरभ पाटीदार के कक्ष में पहुंचे। वहां पर भी मरीजों की कतार में ही खड़े हो गए। अपनी बारी आने पर डॉ. यादव ने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने उनका बीपी नापा और बीमारी के बारे में पूछकर इलाज किया। वहीं निशुल्क दवा वितरण केंद्र पर पहुंचकर दवाई भी ली। राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव के पहुंचने की खबर पर निशुल्क दवा वितरण केंद्र पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर भी पहुंचे और राज्यमंत्री का हाल पूछा।

राज्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि डूंगरपुर जिला अस्पताल में सेवाएं संतोषजनक हैं। कुछ कमियां भी नजर आई जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर उन्हें दूर करने के लिए कहा है। राज्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि देश में राजस्थान ही एकमात्र राज्य है, जहां सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच और निशुल्क दवा के साथ चिरंजीवी योजना के माध्यम से मरीजों का सरकारी और निजी अस्पतालों में 25 लाख रुपए तक का इलाज का खर्च राज्य सरकार उठा रही है। सरकार ने आमजन के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!