डूंगरपुर/अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च से 5 दिनों तक डूंगरपुर जिले में महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत की महिलाओं से लेकर राजीविका, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, महिला पुलिसकर्मी, साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, एनवाईके और महिला शिक्षकों की भागीदारी रहेगी।
महिला उद्यमी साझा करेंगी अनुभव
8 मार्च को सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें इंदिरा महिला शक्ति कौशल एवं उद्यम प्रोत्साहन योजना से संबंधित बैंकर्स और महिला उद्यमी शामिल होंगी और अपने अनुभव साझा करेंगी।
स्कूल-कॉलेजों में चुप्पी तोड़ो दिवस
9 मार्च को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में महिलाओं और बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, एनीमिया जांच, टीकाकरण, आईएम शक्ति उड़ान योजना के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन जागरुकता के लिए चुप्पी तोड़ो दिवस आयोजित किया जाएगा।
गांवों में होगी नारी चौपाल
10 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों पर साथिन सखी चौपाल, नारी चौपाल और जाजम बैठक करेंगी। इसके साथ ही महिलाओं से संबंधित विषयों पर पोस्टर, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, व्याख्यान, परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
संगोष्ठी, रैली और हस्ताक्षर अभियान चलेगा
13 मार्च को गैर-सरकारी संगठनों के साथ कार्यशाला, रैली, हस्ताक्षर अभियान, राजकीय महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र से जुड़े विषयों पर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला, संगोष्ठी, रैली, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, घरेलू हिंसा रोकथाम आदि पर चर्चा की जाएगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम 14 को
14 मार्च को विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना के तहत पुरस्कार वितरण, महिला सशक्तीकरण की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।