पुनर्वास कॉलोनी में जयकारों के साथ हुई मूर्ति प्रतिष्ठा

सिद्धिविनायक गणेश मंदिर

 

सागवाड़ा। सिद्धिविनायक गणेश मंदिर परिसर में आयोजित मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे जयकारों के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा हुई।

यजमान मनोज दीक्षित, कमलेश राव, रमेश चंद्र वैष्णव, लालचंद मोड पटेल, पीयूष शुक्ला, केशव लाल दर्जी, महावीर जैन, प्रमोद शर्मा, विरेंद्र सिंह राव, मोहन पटेल एवं तुलसीराम पंचाल परिवार द्वारा यज्ञ की आहुतियां दी गई। श्रद्धावीर हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा, शनिदेव मंदिर प्रतिष्ठा के साथ ही तुलसी क्यारा की स्थापना की गई। आचार्य तुलसीराम व्यास, सहआचार्य गजानंद ठाकुर, भरत भट्ट, जितेंद्र पुरोहित, निलेश जोशी, दीपक उपाध्याय, सुशील उपाध्याय, जेनेश पाठक द्वारा हवन विधि के साथ पूर्णाहुति की गई। पूर्णाहुति के बाद महाआरती की गई।

 

श्रद्धाविर हनुमान मंदिर की प्रथम आरती का लाभ डिंकेश ईश्ववरलाल कलाल परिवार द्वारा उतारी गई। श्री शनिदेव मंदिर के यजमान कमल जांगिड़ परिवार द्वारा संपूर्ण निर्माण प्रतिष्ठा एवम प्रथम आरती का लाभ प्राप्त किया गया। आरती के बाद सर्व समाज जन द्वारा महाप्रसाद ग्रहण किया गया। प्रतिष्ठा के दौरान प्रकाश कुरीया भाटिया द्वारा फर्श निर्माण की घोषणा की गई। साथ ही ललित पंचाल परिवार द्वारा गणेश मंदिर परिसर में राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन नरेंद्र खोड़निया, खुशपाल गलालिया, गजेंद्र शाह, भरत जोशी आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहे।




प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र जोशी, नानूलाल, माखनलाल, प्रकाश कुरिया भाटिया, मनोहर लाल पंचाल, सुखलाल पटेल, मनोहर पटेल, पंकज दलाल, हरीश सोमपुरा, अरुण सोमपुरा, कमल शर्मा, संरक्षक ध्यानी लाल कंसारा, सिद्धिविनायक मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष किशोर भट्ट, कोषाध्यक्ष प्रदीप कंसारा, सचिव हितेश भावसार, बंसीलाल पंचाल, पंकज शाह, ललित पंचाल सहित कॉलोनी वासी मौजूद थे। महाप्रसाद में जितेंद्र जोशी, प्रीतम पंचाल, रमेश सुथार, जगदीश सुथार, रविशंकर सुथार, अखिल कंसारा व शिवनारायण दर्जी ने विशेष सहयोग दिया।

 

 

यह भी पढ़े :  Budget 2023

 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!