सागवाड़ा। शहर सहित गांवों में सोमवार शाम को शुभ मुहूर्त अनुसार होलिका पूजन कर होली दहन किया गया।
परंपरा के मुताबिक नगर पालिका की ओर से मांडवी चौक पर होलिका दहन हुआ। होली की आग को ले जाकर विभिन्न मोहल्लों में होली जलाई गई। मांडवी चौक पर पंडि़त जयदेव शुक्ला के मंत्रोच्चार के साथ पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खोड़निया, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, सीआई हिमांशु सिंह राजावत, सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा विधिविधान पूर्वक पूजन किया गया। जिसके बाद होली दहन हुआ।