डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मांडवा खापरडा गांव में ढूंढोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे एक ही परिवार के लोगों पर हमला हो गया। बदमाशों ने क्रूजर जीप सवार लोगों पर पथराव और धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद
उदयपुर जिले के टीडी गांव निवासी सुरेश, भगवान, मोहन हुरजी, भगवान हुरजी, सवा हुरजी और बाबूलाल सवाजी, मांडवा खापरडा निवासी बंशीलाल के घर आयोजित ढूंढोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के दौरान भोजन के समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करवा दिया।
झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने किया हमला
विवाद के बाद सभी लोग अपनी क्रूजर जीप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। मांडवा से करीब एक किलोमीटर दूर महुडी गांव के पास झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने अचानक उन पर पथराव शुरू कर दिया। जैसे ही गाड़ी रुकी, बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में जारी है इलाज, पुलिस कर रही जांच
हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल लोग उसी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है।