डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के कम्बोइया गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। 11वीं कक्षा के छात्र विजय भगोरा ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विजय अपनी मां रमिला और बहन पायल के साथ खेत में गेहूं की फसल काटने गया था। पायल के कोचिंग के लिए निकलने के बाद विजय घर लौट आया और कमरे में खुद को बंद कर लिया।
कुछ देर बाद छोटी बहन भावना ने पिता राजू भगोरा को सूचना दी कि विजय ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया है। राजू और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। खिड़की से झांकने पर विजय साड़ी के फंदे से लटका मिला। दरवाजा तोड़कर विजय को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
