डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नवाडेरा वरदान स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, हादसा सोमवार रात बिछीवाड़ा रोड पर नवाडेरा मोड़ के पास हुआ। प्रवीण 25वर्षीय पुत्र शंकरलाल ननोमा, सुनील कटारा 20वर्षीय पुत्र महेश कटारा, और सुभाष 22वर्षीय पुत्र रामजी ननोमा, सभी निवासी खुमानपुरा, रात के समय बोरी से डूंगरपुर की ओर आ रहे थे। नवाडेरा वरदान स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवीण ननोमा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर स्थिति में घायल सुभाष और सुनील को उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह सुभाष की भी मौत हो गई, जबकि सुनील का इलाज जारी है।
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
