सागवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल वामा वीरा केंद्र सागवाड़ा द्वारा महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के गोल्डन जुबली वर्ष के साप्ताहिक कार्यक्रम की श्रंखला में दूसरे दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनूठी पहल की शुरुवात की है। संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करके अन्य विकल्पों को अपनाने हेतु लोगों को जागरूक किया।
सागवाड़ा नगर के पुलिस थाने में पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों, सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रूपसिंह, थानाधिकारी प्रभुलाल, एएसआई अश्विनी कुमार, थानाधिकारी ओबरी मीना कुमारी, थानाधिकारी सरोदा भुवनेश कुमार, थानाधिकारी वरदा रघुवीर सिंह सहित सागवाड़ा नगर के गणमान्य नागरिकों एवं वामा वीरा केंद्र की वीराओं की मौजूदगी में जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का टाईटल “कपड़े की थैली, मेरी सहेली” रखा गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- घर में साड़ी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान
संस्था की वीराओं ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिंगल युज प्लास्टिक की सभी प्रकार की वस्तुओं का उपयोग कम करने के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभदायक विकल्पों का उपयोग हमें करना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- जीप में सवार महिला से जेवर और रुपए पार करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के अंतरराष्ट्रीय प्रैसिडेंट सीए वीर अनिल कुमार जैन, सेक्रेटरी जनरल वीर अशोक गोयल, कोषाध्यक्ष सीए वीर सुधीर कुमार जैन, वीर रविन्द्र फलोदी के निर्देशानुसार पुरे भारत में पर्यावरण संरक्षण एवं देश हित के अनेक सेवा कार्यों के लिए संस्था के 300 से भी अधिक केंद्र कार्यरत हैं। सभी ने सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
महावीर इंटरनेशनल वामा वीरा केंद्र सागवाड़ा की डेप्युटी डायरेक्टर वीरा प्रैरणा शाह, वामा चेयरपर्सन वीरा तिलकनंदिनी शाह, वामा सचिव वीरा अनिता जैन ने सभी के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।
यह खबर भी पढ़ें:-
खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में लगी आग
नाते लाया पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
