सागवाड़ा/क्षेत्र के जील मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डेढ़ साल के गंभीर मरीज को रेफर करने के बाद परिजनों ने जमकर पथराव और तोड़फोड़ की। इस घटना में अस्पताल को भारी नुकसान हुआ और कई कर्मचारियों के साथ मारपीट भी हुई।
बुधवार रात करीब 12 बजे, गढ़ी बांसवाड़ा के खेरल का पड़ला गांव निवासी जयेश नाथ रावल अपने डेढ़ वर्षीय बेटे भव्य रावल को गंभीर हालत में अस्पताल लाए। बच्चे की स्थिति नाजुक थी, जिसे देखते हुए पीडियाट्रिक डॉक्टर हिमांशु शाह ने अहमदाबाद रेफर करने की सलाह दी। परिजनों ने डिस्चार्ज की प्रक्रिया शुरू की और बच्चे को एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिया गया।
एंबुलेंस में खराबी और विवाद:
एंबुलेंस में तकनीकी खराबी आ जाने से कुछ देर के लिए परेशानी हुई, जिसे बाद में ठीक कर दिया गया। इस दौरान जयेश नाथ रावल, उनके मामा महेंद्र नाथ रावल, चाचा तुषार रावल और अन्य 10-12 लोगों ने अचानक अस्पताल परिसर में पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
तोड़फोड़ और मारपीट:
अस्पताल के गेट, कांच, कंप्यूटर और पंखों को नुकसान पहुंचाया गया। एंबुलेंस में मौजूद नर्सिंगकर्मी चिराग जैन और महिला गार्ड सोनल लोहार के साथ मारपीट की गई। जब अन्य कर्मचारी अस्पताल का गेट बंद करने लगे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई और गेट तोड़ दिया गया।
डर का माहौल:
तोड़फोड़ और पथराव से अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी और मरीज भयभीत हो गए। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस हमले से अस्पताल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
पुलिस जांच जारी:
घटना का वीडियो सामने आया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। अस्पताल प्रबंधन ने सागवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
Related Post

जील अस्पताल का घोटाद में नि:शुल्क चिकित्सा और रक्तदान शिविर आज
सागवाड़ा। जील हॉस्पिटल के संस्थापक और निदेशक भूपेंद्र एस भट्ट के पिता सूरज लाल भट्ट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में आज 8 जून 2024 उनकी जन्मभूमि घोटाद के पंचायत भवन परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें परामर्श, बीपी, शुगर एवं…

ज़ील हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सागवाडा। ज़ील हॉस्पिटल सागवाडा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज़ील हॉस्पिटल सागवाडा की फ़ाउंडर अनुसुया त्रिवेदी ने तिरंगा फहरा कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। मुख्यअतिथ दीनबंधु त्रिवेदी, अनुसुया त्रिवेदी, भूपेंद्र एस भट्ट, जय भट्ट, डॉ. स्वप्निल पाटिल, डॉ. मेजर समीर थे। छत्तर सिंह एन्ड…

ज़ील चेरिटेबल ट्रस्ट की और से मोतियाबिंद के हो रहे निःशुल्क ऑपरेशन
अब तक 150 से अधिक लोगों के ऑपरेशन हुए, 500 का रखा गया लक्ष्य सागवाडा। ज़ील हॉस्पिटल में ज़ील चेरिटेबल ट्रस्ट सागवाडा की और से 17 जनवरी से मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन का शिविर शुरू हो चुका है यह शिविर 28 फ़रवरी तक चलेगा शिविर के तहत अब तक…
