पालिका ने परिजनों की मौजूदगी में कराया अंतिम संस्कार
सागवाड़ा। निकटवर्ती हड़माला गांव के कुंए से कुछ दिनों पहले मिली लाश की रविवार को शिनाख्त हुई वही पालिका प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शव की शिनाख्त करने वाले मोतीलाल पिता चोखला मीणा निवासी बिलुडा थाना निठाउवा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिता चोखला उर्फ शंकरलाल पित्ता गोतमा मालविया जो कई वर्षों पूर्व परिवार की महिला को भगाकर लेकर घर से चले गये थे।
उस समय से वह वापस घर नही आये और ओडवाडिया जिला बांसवाड़ा में उस औरत को लेकर रहते थे। जो मजदुरी करते थे। वही उस सोतेली मां के पेट से एक बहन मन्जु व भाई गौतम पैदा हुए। सोतेली मां गंगा की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी। बहन मन्जु की शादी बलोना का खेड़ा में गणेश के साथ करवाई है।
रिपोर्ट में बताया कि सौतेला भाई गोतमलाल मालवीया इलेक्ट्रोनिक का कार्य करता था जो एक-दो बार बिलुडा आया था।मृतक गौतमलाल, जो मानसिक रूप से अस्थिर था, मजदूरी व छोटे-मोटे कार्य करके जीवनयापन कर रहा था। 8 मार्च को सूचना मिली कि गोतम कि लाश हड़माला के पास कुँए में पानी में तैरती हुई मिली। जिस पर में व मेरी बहन मंजु दोनो सागवाडा आये व हॉस्पीटल की मोर्चरी में रखी लाश को जाकर देखा तो मेरे भाई गोतम मालविया की लाश पाई गई।
रिपोर्ट में बताया कि गौतम की मृत्यु कुए में डूबने व गिरने से हुई है। इसमें किसी तरह की साजिश या संदेह की बात नहीं कही गई। प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
