सागवाड़ा/ थाना क्षेत्र के घोटाद गांव के पायला फ़ला में एक सूने मकान को चोरों ने रात्रि में अपना निशाना बनाया। चोर मकान से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात एवं 35 हजार नकद चुरा कर ले गए।
घटना के वक्त मकान मालिक अपने परिवार के साथ मेहमान गया हुआ था, जब घर लौटा तो चोरी की वारदात का पता चला। पीड़ित ने मामले में सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि प्रार्थी शिवराम पुत्र कानजी कटारा निवासी पायता फला घोटाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उसने बताया कि दिनांक 07 मार्च को वह शाम करीब 7 बजे परिवार सहित मेहमान गया था अगले दिन सुबह वापस घर आकर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था जिसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।
रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर से एक सोने की नेकलेस वजन 2.5 तोला, लेडिज के कान के सोने झूमके दो जोडी, सोने की अंगुठियां, चांदी के दो कन्दोरा, चांदी के लेडिज के पैरों के जोड़ दो जोडी वजन करीब डेढ किलो, लेडिज के पैरो के चांदी के कडले, चांदी के तीन जोडी बंगडीयां, चांदी का जुडा, चांदी का लोकेट, नाक नथनी एवं 35 हजार नकद चुरा ले गए।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।घटना के बारे में आसपास में पूछताछ की लेकिन कही कोई जानकारी नहीं मिली।
